बाराबंकी : दो घरों से लाखों के जेवर व नकदी उड़ा ले गए चोर
सोते रह गए परिजन, चोरों ने खंगाला घर
बाराबंकी, अमृत विचार : जहांगीराबाद क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया। चोर इन घरों से लाखों की कीमत के जेवरात और नकदी उठा ले गए। घटना के बाद ग्रामीण भय के माहौल में हैं।
जानकारी के अनुसार चोरी की दोनों घटनाएं ग्राम गनौरा में हुईं। यहां के रहने वाले मोहम्मद इदरीस के घर में चोर पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े और जीने के रास्ते घर में घुसे। कमरे में गए चोरों ने बक्से में रखे कीमती जेवरात व नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान में सोने की झुमकी, चेन, टीका, अंगूठी, चार चूड़ियां, चांदी की जंजीर, लगभग 150 ग्राम सोना व करीब 82 हजार रुपये नकद भी हैं। इदरीस के अनुसार चोर लड़की की शादी के लिए लाए गए जेवर चोरी चले गए।
इसी गांव के मोहम्मद शकील के घर पर चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से करीब 40 हजार रुपये नकद और लगभग 250 ग्राम चांदी के जेवरात समेत एक तोला सोने की झुमकी, चेन और टीका चोरी कर ले गए। घटना की सूचना परिजनों को सुबह उठने पर हुई, जब उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा। पीड़ितों ने बताया कि दोनों घरों में लोग गहरी नींद में थे, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-जमकर बरसे मेघा, खिल गए चेहरे पूरी हुई मुराद : बारिश के मिश्रित रूप से उमस के तेवर पड़े ठंडे
