मैं उन्हें पहचान.. ग्रीनपार्क में प्रवेश काे लेकर MLC अरुण पाठक - IPS पुलिस अधिकारी में नोकझोंक, डील के बारे में जवाब दिखे पाठक
अमृत विचार : कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गयी। रविवार को आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के अवसर का था जब स्टेडियम में अंदर पुलिस कर्मियों के हथियार के साथ प्रवेश करने से माना करने को लेकर हुआ। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मैच के दौरान ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह झड़प हुई।
मामला उस समय बढ़ गया जब एसीपी कैंट की ओर से एमएलसी पाठक की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से उनका बैज नंबर और नाम पूछा गया। इस पर एमएलसी पाठक ने कहा कि जो भी पूछना है कि वे उनसे बात करें, सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से नहीं।इसके बाद एडीसीपी ने हालात को देखते हुए मामला शांत करने की कोशिश कि लेकिन बात बढ़ गयी। इस सम्बन्ध में अरुण पाठक का बयान सामने आया है उनका कहना है कि वह महिला अधिकारी के बयान से दुखी है डील करना क्या होता है, वे इसका जवाब दे। पुलिसकर्मी सुरक्षा में होते है , ऐसे में इनके बारे में जानना पूछताछ करना तो हमसे करती। उन्होंने इसे गलत बताया है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एडीसीपी का बयान भी सामने आया है जिसमे उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर ही किसी भी व्यक्ति को हथियार ले जाना अलाउ नहीं था क्योकि कानपुर के ग्रीनपार्क में एक बड़ा इवेंट आयोजित किया गया था और सुरक्षा के चलते व्यापक इंतजाम भी किये गए थे। यहाँ तक कि मिलिट्री के पीएसओ के गनर, कमिश्नर के गनर, सीडीओ के गनर के अलावा मेरे खुद के गनर भी ग्राउंड के बाहर थे, जिसमें मिलिट्री की क्यूआरटी को ही अंदर जाना अलाउड था। पुरे इवेंट में एंट्री और एग्जिट की इंचार्ज एसीपी कैंट आकांक्षा थी।
इवेंट में वेपन अंदर ले जाना मन था तो एक सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ छुपकर घुस गया, पूछे जाने पर उसने MLC का सुरक्षाकर्मी बताया और इसी बीच मैं उन्हें पहचान नहीं पाई और उनसे कहा कि अंदर वेपन ले जाना अलाउ नहीं है।
बता दें कि इस पूरे मामले में एमएलसी पाठक ने कहा है कि वह इसे अपने स्तर से अपने सुपरियर अधिकारियों को जानकारी देंगे।
ये भी पढ़े : लखनऊ : भाजपा नेता बन अधिकारियों काे अर्दब में लेने वाला गिरफ्तार
