लखनऊ : भाजपा नेता बन अधिकारियों काे अर्दब में लेने वाला गिरफ्तार
ट्रू-कॉलर में भी सेव कर रखा था भाजपा नेता का नाम, हजरतगंज पुलिस ने औरैया से पकड़ा, मोबाइल बरामद
लखनऊ, अमृत विचार: भाजपा के वरिष्ठ नेता की व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर शासन के अधिकारियों को कॉल कर अर्दब में लेने वाले आरोपी को हजरतगंज पुलिस ने औरैया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कॉल कर परिचित का काम करवाने का दबाव बनाता था। न करने पर धमकाते हुए ट्रांसफर की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर भाकलपुर का रहने वाला सर्वेश कुमार उर्फ माथुर जी है। आरोपी कुछ समय से औरैया जिले के अजीतमल मुरादगंज में रह रहा था। कुछ दिन पहले उसने भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के नाम से ट्रू-कॉलर में उनका नाम फीड किया। साथ ही उनकी डीपी भी अपने व्हाट्सएप पर लगाई।
उसके बाद आरोपी ने वरिष्ठ भाजपा नेता बताकर शासन के कई अधिकारियों को व्हाट्सएप पर कॉल की। आरोपी ने फोन पर परिचितों का काम करने का दबाव बनाते हुए अभद्रता कर अर्दब में लेने की कोशिश की। शक होने पर एक अधिकारी ने मामले की जानकारी भाजपा से जुड़े दूसरे पदाधिकारी को दी। सच्चाई सामने आने के बाद हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस समेत दो टीमों को जांच के लिए लगाया गया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की, जो औरैया में मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक टीम रवाना की गई। रविवार को पुलिस टीम ने आरोपी सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला से गैंगरेप करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
आशियाना में बुधवार रात तांत्रिक ने भूत प्रेत का साया बताकर महिला को कमरे में बंदकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के दौरान किशोर व एक अन्य भी मौजूद थे। मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयान में पीड़िता ने यह बात बतायी। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपी तांत्रिक और एक बाल अपचारी को रविवार को पकड़ लिया। पुलिस ने बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूल रूप से पटियाला पंजाब निवासी आरोपी तांत्रिक नारेंद्र कुमार पांडेय करीब 10 साल से आशियाना इलाके में ही रह रहा है। आरोपी के साथी रंजीत की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आशियाना निवासी युवक ने बताया था कि काफी समय से पत्नी बीमार चल रही थी। ऐसे में उन्होंने तांत्रिक नारेंद्र कुमार से संपर्क किया। नारेंद्र कुमार साथी रंजीत व अपचारी के साथ बुधवार रात उनके घर आया। पत्नी पर भूत प्रेत का साया होने की बात कही थी। उपचार की बात कहकर महिला को कमरे में ले गया और सामूहिक दुष्कर्म किया था।
दो कैफे में हुक्का बार, मैनेजर समेत चार गिरफ्तार
मड़ियांव में टीएमसी हाॅस्पिटल के पास कैप्टन कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। घेराबंदी कर मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। हुक्का बार से 7 हुक्का, चिलम, पाइप और 7 फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद की गई है। इसी तरह आईआईएम रोड स्थित द अर्बन हर्मित कैफे में चल रहे हुक्का से 11 हुक्का, चिलम, 41 पैकेट फ्लेवर्ड तंबाकू और अन्य सामान बरामद किया है। हुक्का बार का संचालन करने वाले दो पार्टनर की तलाश की जा रही है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ टीएमसी हॉस्पिटल के पास कैप्टन कैफे में छापेमारी की। पुलिस ने घेरकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों में मैनेजर राज प्रताप सिंह निवासी केशवनगर, विनय रावत निवासी भिठौली मड़ियांव, अंकुश रावत निवासी बीकेटी व मो. इमरान निवासी फैजुल्लागंज बताया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि साथ ही हुक्का पी रहे एक नाबालिग और सात अन्य को पकड़ा। जिन्हें चेतावनी देकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। हुक्का बार का मालिक राघवेंद्र प्रताप सिंह है। आरोपी मालिक कम उम्र के लड़कों और छात्रों को हुक्का बार का लाइसेंस होने का झांसा देता था। कई बार स्कूल ड्रेस में भी आने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा था। उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ आईआईएम रोड आरके ग्रांड होटल वाली गली में स्थित द अर्बन हर्मित कैफे में छापेमारी की। मौके से आरोपी मालिक अभिषेक यादव व आकिब हाशमी फरार हो गए। पुलिस ने हुक्का पी रहे एक नाबालिग व पांच अन्य को पकड़ा। जिन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्टनर ने आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में ही हुक्का बार खोल लिया था। जिसके बाद से लड़के-लड़कियों की आमद बढ़ गई। रेस्टोरेंट के मुकाबले हुक्का बार से मुनाफा भी बढ़ गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सरकारी राशन बेचते कोटेदार के बेटे समेत दो गिरफ्तार
पीजीआई के विरुरा गांव के कोटेदार के बेटे को सरकारी राशन का चावल बेचते आपूर्ति अधिकारी की टीम ने दबोच लिया। कोटेदार अैर उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
टीम में शामिल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश कुमार, श्रद्धा श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक हर्ष मिश्रा और अशोक चौरसिया ने पीजीआई कोतवाली पुलिस के साथ कोटेदार के बेटे को 27 जून को पकडा। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पिता और पुत्र पर 28 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना क्षेत्र के ग्राम विरुरा (अब नगर निगम क्षेत्र में) के उचित दर की दुकान लाइसेंस रामचंद्र यादव के नाम है।जिसका संचालन उसका बेटा अनुज यादव करता है,अनुज यादव को राशन बेचते पकड़ा गया।
थाना परिसर में जब डाला की जांच हुई तो 13 बोरियों में कुल 8.51 कुंटल चावल और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन मिली। पूछताछ में अनुज यादव ने माना कि वह अपने पिता के नाम की उचित दर दुकान का संचालन करता है और कार्डधारकों को 1-2 किलो कम देकर बचा हुआ चावल कालाबाजारी में बेचता है। इसमें मिलने वाले रुपए में से एक हिस्सा वह पिता को भी देता है। डाला में मौजूद दूसरा व्यक्ति अरुण साहू निवासी मोहीद्दीनपुर, मोहनलालगंज ने बताया कि वह चावल खरीदकर अनुज यादव के साथ बेचने ले जा रहा था।
रिकार्ड में हेराफेरी, स्टॉक का नहीं हुआ मिलान
पूर्ति विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, माह जून और जुलाई 2025 का कुल स्टॉक 1.45 क्विंटल गेहूं और 1.62 क्विंटल चावल होना चाहिए था। अनुज यादव ने खुद स्वीकार किया कि घटतौली से बचे चावल को कालाबाजारी हेतु ले जाया जा रहा था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि उचित दर विक्रेता रामचंद्र द्वारा नियमित रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हेराफेरी की जा रही थी।पूर्ति टीम ने डाले में मिले चावल, तौल मशीन को उचित दर विक्रेता गिरीश चंद्र गुप्ता (हजरतगंज क्षेत्र) की सुपुर्दगी में और डाला वाहन पीजीआई थाने की सुपुर्दगी में दिया है। पुलिस ने अनुज यादव व अरुण साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दुकानदार रामचंद्र के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-असलहा फैक्ट्री : कई संदिग्धों की सूची तैयार, होगी पूछताछ
