असलहा फैक्ट्री : कई संदिग्धों की सूची तैयार, होगी पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लैपटाप व मोबाइल से मिले कई लोगों के सुराग, सूची और कुंडली तैयार रही पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार : मलिहाबाद थाने के पास तीन दिन पहले असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला जेल भेज दिया गया है। उसके तार कई लोगों से जुड़े हैं। पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल कई संदिग्धों के नंबर व नाम निकालें है। उनकी सूची के साथ कुंडली तैयारी कर रही है। सभी संदिग्धों से बारी-बारी से पूछताछ की जाएगी। रविवार को पुलिस की अलग-अलग टीम ने सलाउद्दीन के परिवार से दो घंटे तक पूछ की। बेटी के साथ घर जाकर फिर से तलाशी ली।

मलिहाबाद पुलिस की कार्रवाई के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अबतक पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पता नहीं लगा सकी। बड़ी कार्रवाई के नाम पर पुलिस लकीर पीटती हुई दिख रही है। उधर, सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अलग-अलग इकाई ने सलाउद्दीन की पत्नी व बेटी से पूछताछ की थी। दो चली पूछताछ में लैपटाप खुलवाकर उसमें से मिली जानकारी हासिल की।

इसके बाद पुलिस की एक टीम बेटी को घर ले गई, जहां पर कुछ चीजों के बारे में पूछा गया। इसके बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि सलाउद्दीन के घर में किसका-किसका आना जाना था। इसके साथ ही सलाउद्दीन के मोबाइल में मिले नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। शक के आधार पर अलग-अलग लोगों को उटाया जाएगा, ताकि असलहों की सप्लाई कैसे होती थी। कौन आर्डर लाता था, फिर सप्लाई कौन करता था। उसका पता लगाया जा सके। उधर, सलाउद्दीन की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अप्लाई कर दिया गया है। वह मिलते ही और भी अहम राज सामने आ सकते हैं। एसीपी मलिहाबाद विनीत सिंह के मुताबिक जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला: मलिहाबाद पुलिस ने थाने के पास घर अवैध असलहे की फक्ट्री चला रहे सलाउद्दीन के घर पर छापा मारा। सलाउद्दीन को गिरफ्तार करने के साथ ही घर से 14 असलहे, 140 कारतूस, बारा सिंगा और हिरन की खाल बरामद की थी। पुलिस ने सलाउद्दीन की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अखिलेश यादव ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर की मुलाकात

 

संबंधित समाचार