लखनऊ : आत्महत्या के लिए उकसाने पर सास-ससुर समेत चार पर प्राथमिकी, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की थी खुदकुशी
लखनऊ, अमृत विचार: महानगर कोतवाली अंतर्गत न्यू हैदराबाद इलाके में विष्णु कामता प्रसाद वर्मा की खुदकुशी के मामले में मां ने सास-ससुर समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विष्णु की पत्नी की मौत के बाद ससुराल वाले लगातार उसे ब्लैकमेल कर संपत्ति हड़पना चाहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विष्णु कामता की मां राधा रानी के मुताबिक शनिवार सुबह सात बजे वह मंदिर गई थी। आधे घंटे बाद वापस आकर चाय बनाने लगी। इसके बाद ऊपर के कमरे में बेटे विष्णु को देखने गई तो वह फंदे से लटका था। बेटे को फंदे से लटका देख उनकी चीख निकल गई। राधा ने पास में रहने वाली बेटी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। राधा के मुताबिक विष्णु की पत्नी शालिनी की मौत आठ अप्रैल को बीमारी से हुई थी। पर, ससुर भारत सोनी, सास ममता सोनी, साले आकाश और संतोष सोनी सिविल अस्पताल पहुंचे और मेरे बेटे पर हमला कर दिया।
पूरा परिवार मेरे घर आकर भी विवाद करने लगा। जबरदस्ती घर से सारे जेवर उठाकर ले गये। रोज कॉल कर धमकी देते थे। ससुराल के लोग जमीन और मकान अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि मेरी बेटी रिधिमा को जबरदस्ती ले गये है। रोज मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, इसी कारण आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस विष्णु की मां राधा की तहरीर पर ससुरा भारत सोनी, सास ममता, साले आकाश, संतोष व उसकी पत्नी कंचन पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में 23.42 करोड़ से बनने वाले सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय का भूमि पूजन
