लखनऊ में युवती की फोटो- वीडियो वायरल : इंस्टाग्राम की फेक आईडी से आरोपित की ओछी हरकत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : कमता इलाके में रहने वाली युवती की फोटो व वीडियो एडिट कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल की गई। उसमें युवती का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया। नंबर मिलते ही अराजक लोगों ने उसे कॉल कर अश्लील बातें की। परेशान युवती ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चिनहट के कमता इलाके में एक युवती रहती है। उसने पुलिस को बताया कि उसके नाम से इंस्टाग्राम पर पर फेक आईडी बनाई गई है। पीड़िता की फोटो और वीडियो एडिट करके उस फेक आईडी पर अपलोड की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मोबाइल नंबर भी इंस्टाग्राम की आईडी पर डाल दिया गया है। पीड़िता को सेक्स वर्कर की तरह पेश किया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक उसकी एडिटेड फोटो और वीडियो रिश्तेदारों व अन्य परिचितों के पास वायाल किए जा रहे हैं।

पीड़िता ने नासिर खान नाम के युवक यह सब करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोबाइल नंबर भी इंस्टाग्राम आईडी पर पड़े होने के कारण उसके पास लोगों के कॉल आ रहे हैं। लोग उससे अश्लील बातें कर रहे हैं। पीड़ित मानसिक रूप से काफी परेशान है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंन्द्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता के आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : आत्महत्या के लिए उकसाने पर सास-ससुर समेत चार पर प्राथमिकी, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की थी खुदकुशी

संबंधित समाचार