लखनऊ : वारंट ऑफिसर समेत छह लोगों से 3.84 लाख रुपये की धोखाधड़ी...जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीकेटी, सआदतगंज, वजीरगंज, अलीगंज, मड़ियांव और आशियाना थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार: साइबर जालसाजों ने एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर समेत छह के खाते से 3.84 लाख रुपये साफ कर दिये। जालसाजों ने किसी को लिंक भेजा, किसी को धमकाकर ठगी की। पीड़ितों ने बीकेटी, सआदतगंज, वजीरगंज, अलीगंज, मड़ियांव और आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भारतीय एयर फोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तेजिंदर सिंह तैनात है। वह बीकेटी स्थित एयरफोर्स परिसर में ही रहते हैं। उनके मुताबिक उनके पास 23 जून की शाम को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने नया क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का लिंक भेजा। जैसे उसे खोला तो लिमिट चेक करने करने कहा। इसके बाद जालसाज ने खाते से 1,32,382 लाख रुपये की फ्लिपकार्ड से खरीददारी कर डाली। मैसेज आते ही उन्होंने तत्काल कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत की। पीड़ित ने बीकेटी थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

इसी तरह सआदतगंज की निष्किता पोरवाल के खाते से 26 मई को दो बार में 11 हजार रुपये कट गये। ठगी की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। सआदतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। उधर, अलीगंज निवासी नेहा कुमार के मुताबिक 21 जून को छह बजे जालसाज ने कॉल कर उनके खाते से 49,500 रुपये निकाल लिये। यह रकम पेटीएम के जरिये चार बार में निकाले गये। दूसरे दिन साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। जहां पुलिसकर्मियों की मदद से 41, 293 रुपये होल्ड करा दिया गया। इसी तरह वजीरगंज के गोलागंज निवासी जुहैर अब्बास के मुताबिक उनको एक वर्ष पूर्व एक जुलाई 2024 को फरमान नाम के मित्र ने संकट में होने की बात कहकर 50 हजार रुपये मांगे। बताये गये खाते में दो बार में रुपये ट्रांसफर कर दिया। जब मित्र से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी आईडी हैक कर ली गई थी। पीड़ित ने वजीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी वैभव वर्मा के मुताबिक 27 जून की रात को उनको एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने जीजा बनकर पैसे खाते में ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद यही रुपये उनके खाते में भेजने की बात कही। बातो में फंसकर खाते से यूपीआई के जरिये 71500 रुपये ट्रांसफर कर दिये। पर, उसके खाते में रुपये आये ही नहीं। इस पर मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।उधर, आशियाना के सेक्टर-जी निवासी धनंजय सिंह के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 69700 रुपये साफ कर दिये। घटना 13 अप्रैल की है। पीड़ित ने आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में युवती की फोटो- वीडियो वायरल : इंस्टाग्राम की फेक आईडी से आरोपित की ओछी हरकत

संबंधित समाचार