Gonda News: मंत्री दानिश आजाद के कैमरामैन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी (22) की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बांसगांव निवासी नितेश तिवारी राज्यमंत्री दानिश आजाद के निजी कैमरामैन के तौर पर कार्य कर रहे थे। सोमवार की रात वह अपनी वैगन आर कार से अपने गांव लौट रहे थे। जब वह जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचे तो क्रॉसिंग बंद थी। '

क्रॉसिंग के समीप पहुंचने पर वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही नितेश की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से निकाले गए 31 शव, तीन लोगों ने अस्पताल में तोड़ दम

संबंधित समाचार