लखनऊ के अस्पताल में नर्स और तीमारदार के बीच हाथापाई : महिला तीमारदार पर शांतिभंग की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार : वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में महिला तीमारदार और सिस्टर इंचार्ज के के बीच मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। सिस्टर इंचार्ज ने गला दबाने का भी आरोप लगाया है। सोने की चेन टूट कर गुम हो गई। सिस्टर इंचार्ज और एक अन्य नर्स का मोबाइल टूट गया। इससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। घटना से नाराज साथी नर्सों ने प्रशासनिक भवन में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक इलाज प्रभावित रहा। सूचना पाकर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने आरोपी तीमारदार को हिरासत में लेकर शांतिभंग में पाबंद किया है।
डफरिन अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में खदरा निवासी महिला मरीज मोबिसिरा सिद्दीकी भर्ती है। वार्ड में सिस्टर इंचार्ज शशि प्रभा सिंह ड्यूटी कर रही थीं। शशि प्रभा का आरोप है कि महिला मरीज जबरन अल्ट्रासाउंड कराने की बात कर रही थी, जबकि डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं लिखा था। इसी बात पर मरीज व उसकी बहन शायरा बानों ने बहस करनी शुरू कर दी। शशि का आरोप है कि विरोध करने पर मरीज ने बहन के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया। गला दबाने की कोशिश की। इसी बीच दूसरी नर्सिंग ऑफीसर ने बचाव किया तो उससे भी उलझ गई।
आरोप है कि इसी बीच हाथापाई में शशि की सोने की चेन टूट गई। चेन गुम हो गई। हाथापाई में शशि और नर्सिंग ऑफीसर सविता का मोबाइल भी गिरकर टूट गया है। आरोप है बीच-बचाव में आए अन्य स्टाफ से भी महिला तीमारदार ने अभद्रता की। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी अन्य मरीज और तीमारदारों ने दोनों पक्षों पर एक दूसरे से अभद्रता और मारपीट करने की बात कही है। हमले से आक्रोशित नर्सिंग ऑफीसरों ने वार्ड से कार्यालय हंगामा शुरू कर दिया। कार्रवाई किए जाने की मांग पर वहीं फर्श पर बैठ गईं। तभी वजीरगंज से पुलिस पहुंची और महिला तीमारदार शायरा को हिरासत में ले लिया। वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शायरा का शांतिभंग में चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार चुनाव के लिए विवेकानंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
