लखनऊ में उलेमा काउंसिल के कार्यालय में लगी आग, दो को बचाया
बंगाली क्लब के पास रीजेंसी टॉवर में देर रात हुई घटना, कर्मचारियों को नहीं मिला रास्ता
अग्निशमन की पांच गाड़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से दो घंटे में पाया आग पर काबू
अमृत विचार, लखनऊ : कैसरबाग के बंगाली क्लब के पास रीजेंसी टॉवर स्थित राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के कार्यालय में सोमवार देर रात को आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख आसपास के अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के वक्त टॉवर में कई लोग फंसे थे। किसी तरह बाहर निकले लेकिन तीसरी मंजिल पर दो लोग आग की लपटों में घिर गये। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने दोनों को सुरक्षित निकाला। दमकल की पांच गाड़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के मुताबिक देर रात दो बजे हजरतगंज फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम नंबर पर बंगाली क्लब के पास रीजेंसी टॉवर में आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत की टीम मौके पर पहुंची। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत तीन गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। लपटें व धुआं देख इंदिरानगर, गोमतीनगर समेत अन्य फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गई। दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। वहां जाने के लिए कोई भी दूसरा रास्ता नहीं था। इसपर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और सीढ़ियों की मदद से हौज पाइप फैलाते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया।
दरवाजा तोड़कर दो को बचाया
सीएफओ अंकुश मित्तल के मुताबिक एक टीम जहां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। वहीं दूसरी टीम टॉवर की सीढ़ियों से ब्रीदिंग सेट पहनकर ऊपरी मंजिल पर पहुंची। तीसरी मंजिल पर लोगों के फंसे होने की सूचना पर टीम वहां पहुंची। फ्लैट के अंदर दो लोग फंसे थे। दो फायरमैन ने ब्रीदिंग सेट पहनकर दरवाजा तोड़ा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
वहीं दूसरी तरफ से एक टीम बिल्डिंग की सीढ़ियों से ब्रीदिंग सेट पहुंचकर अंदर पहुंची। आग पर काबू पाया जा रहा था कि तीसरी मंजिल पर फंसे लोग चीख-पुकार मचाने लगे। इसके बाद अलग-अलग दिशा से तीन टीम आग पर काबू पा रही थी। इसी दौरान दो फायरमैन ने और ब्रीदिंग सेट पहना और दरवाजा तोड़कर तीसरी मंजिल पर पहुंचे, जहां से दो लोगों को सकुशल नीचे उतारा गया। इसके बाद करीब दो घंटे में खिड़की की मदद से आग पर काबू पाया गया।
एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत के मुताबिक हादसे के दौरान तीसरी मंजिल पर गाजीपुर स्थित सादात बगाही निवासी मनीष यादव और रायबरेली के शिवरतन गंज निवासी श्याम सुंदर शर्मा फंस गये थे। दोनों उसी भवन में काम करते हैं। रात में वहीं तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रहते हैं। अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि इस मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं भवन में अग्निकांड से निपटने का कोई उपकरण सक्रिय नहीं मिला। इस मामले में भवन मालिक को नोटिस जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर पड़ोसी भाइयों का हमला, भांजी की फूटी नाक
