बारिश से कैंट रोड सहित विस्तारित क्षेत्रों में जलजमाव, बढ़ी लोगों की परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में मंगलवार को हुई बारिश से नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ओडियन सिनेमा के पास यदुनाथ सान्याल रोड सहित विस्तारित क्षेत्रों सुल्तानपुर रोड, मोहान रोड और कंचन बिहारी मार्ग पर जलजमाव हो गया। शहर के कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या आयी। जोन 7 के मायावती कालोनी, आलमनगर, गोमती नगर, रेल नगर आशियाना और अमीनाबाद में मुमताज मार्केट और प्रताप मार्केट में सीवर चोक होने से गंदा पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया। नगर निगम के कंट्रोल रूम में सीवर संबंधी लगभग 80 शिकायतें दर्ज की गईं। 

इसके अलावा चार स्थानों पर पेड़ गिरने की घटना हुई। परिवर्तन चौराहे के पास, अलीगंज में कपूरथला चौराहा और गोमती नगर में सहारा शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर पेड़ गिर गया। नगर निगम के उद्यान विभाग की टीम ने मौके से पेड़ हटवाकर मार्ग चालू कराया।

बिजली कड़कने से आ सकती है तेज आंधी

गोमतीनगर, हजरतगंज सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के तेज आंधी आ सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 3.0 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम था। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़े : यूपी में दस्तक और डायरिया रोको अभियान की शुरुआत: उपमुख्यमंत्री ने दिखाई झंडी, निकाली गयी जागरूकता रैली

संबंधित समाचार