लखनऊ : कार लोन के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बैंक और कार शोरूम कर्मचारियों की मदद से करता था ठगी, 3.50 लाख रुपये, मोबाइल, दो आधार कार्ड और 84 लोन से संबंधित दस्तावेज बरामद

लखनऊ, अमृत विचार: फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर कार लोन समेत अन्य लोन पास कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले जालसाज को हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उपनिरीक्षक निशा सिंह व उनकी टीम ने राणा प्रताप मार्ग से विनोद शाताराम गड़ाख पाटिल उर्फ अभिषेक शर्मा को पकड़ा। आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे शिरुर के रामलिंगम रोड बालाजी अपार्टमेंट का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 3.50 लाख रुपये, दो मोबाइल, एक पेन ड्राइव, दो आधार कार्ड और 84 लोगों के लोन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।

जालसाज अभिषेक ने तेलीबाग निवासी किशन गुप्ता से 1.68 लाख रुपये ठगे थे। अभिषेक ने खुद को पूनावाला फिनकार्प फाइनेंस कंपनी का लोनिंग अधिकारी बनकर कार लोन दिलाने का झांसा दिया था। सिविल खराब होने के कारण किशन जालसाज की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंस गए थे। पीड़ित ने 1 जुलाई को हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद उर्फ अभिषेक बैंक, कार शोरूम व फाइनेंस कंपनी से कर्मचारियों की मदद से ऐसे लोगों की जानकारी लेता था, जिनका सिबिल खराब होने के कारण लोन न हुआ हो। इसके बाद संपर्क कर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर उसका आवेदन दिखाकर स्क्रीन शॉट उन्हें भेजता था। फिर फर्जी कॉल कराकर सत्यापन करता था। ताकि टारगेट को शक न हो। उसके बाद ठगी कर मोबाइल बंद कर लेता था। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : तीन भाई समेत छह हत्यारोपी की तलाश, 25-25 हजार का इनाम

संबंधित समाचार