डॉक्टर्स डे पर "कैंसर एक आस" पुस्तक का हुआ विमोचन, 20 मरीजों को किया गया सम्मानित
लखनऊ, अमृत विचार : समय पर इलाज से कैंसर को हराया जा सकता है। अच्छा खानपान और स्वस्थ जीवनशैली के साथ नियमित व्यायाम जरूरी है। सब्जियों का सूप, रंगीन फल-सब्जियां और ज्यादा प्रोटीन वाले पदार्थों को भोजन में शामिल करें। डॉक्टर्स डे और कैंसर सर्वाइवर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज टंडन ने ये बातें कहीं। इस दौरान डॉ. टंडन द्वारा लिखी पुस्तक, "कैंसर एक आस" का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में कैंसर के उपचार के अनुभव बयान किए हैं।
निमिषा कैंसर केयर क्लीनिक और इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ स्वास्तिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैंसर को पराजित कर चुके 20 मरीजों को सम्मानित किया गया। उनके हौसले, दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोमती यादव और पार्षद भृगुनाथ शुक्ला, इनर व्हील की अध्यक्ष गायत्री सिंह, सचिव मीनाक्षी टंडन और पूर्व अध्यक्ष रेखाभूषण आदि उपस्थित रहे।
डॉ. टंडन ने मुंह, गला, स्तन, फेफड़े और गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर भी लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ खानपान रखें। सेहत को लेकर सजग और जागरुक रहें। अगर मर्ज का पता समय पर लग जाए तो उसे आसानी से हराया जा सकता है।
डॉक्टर्स डे' के उपलक्ष्य पर 6 डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया गया इसमें डा. स्तुति कुमारी, डा. कृष्ण गोपाल सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अनिल मौर्या और क्लब सेक्रेटरी डी मीनाक्षी टंडन भी शामिल रहीं। अतिथियों ने डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की और उसके उज्जवल व स्वस्थ जीवन की कामना की। डॉ. मीनाक्षी टंडन ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
