लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए नकदी समेत दो लाख के जेवर
मझगईं, अमृत विचार। थाना मझगईं के गांव दौलतापुर में बुधवार की रात चोर एक मकान में घुस गए और 16 हजार रुपये की नकदी, जेवर, बर्तन समेत करीब दो लाख रुपये का सामान बटोर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव दौलतापुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने के कारण बुधवार की रात वह परिवार के साथ आंगन में सोया हुआ था। रात में किसी समय चोर घर के अंदर घुस आए। कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे 16,000 रुपये, सोने-चांदी के जेवर, पीतल का बटुला आदि सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई। जब वह लोग सुबह सोकर उठे।
पत्नी साफ-सफाई करने के लिए जब कमरे में गई तो बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी होते ही आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
