लखनऊ के ठाकुरगंज में इंस्पेक्टर के मकान में लाखों की चोरी : कैमरे में कैद हुए शातिर चोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज में चोरों ने झांसी में तैनात इंस्पेक्टर के बंद मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, चोरों ने गाजीपुर और आशियाना में तीन मकान व एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सभी मामलों को दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

लालाबाग निवासी इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी वर्तमान में झांसी में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पड़ोसी लाला मिश्रा ने शाम चार बजे उन्हें कॉल कर मकान में चोरी होने की सूचना दी। छुट्टी लेकर कुलदीप आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। भीतर गए तो सभी कमरों के लॉक टूटे व सामान बिखरा हुआ था। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित कुलदीप ने बताया कि चोर लाखों के जेवर, छह घड़ियां और 20 हजार रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली तो चोरों की करतूत कैद मिली।

वहीं, इंदिरानगर सेक्टर-19 निवासी 80 साल की बुजुर्ग ओमवती सक्सेना 25 जून को मुख्य द्वार पर ताला लगाकर शहर से बाहर गयी थी। 29 जून को वापस लौटी तो इंटरलॉक अंदर से टूटा था, लेकिन कुंडी बंद थी। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में ताला-चाबी वाले ने कुंडी तोड़ी। जांच में पता चला कि चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में दाखिल हुए थे। उसके बाद करीब 5 लाख रुपये, जेवर व भगवान की मूर्ति पार कर दी। गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उधर, आशियाना के रजनीखंड-4 निवासी उर्मिला गुप्ता 18 जून को परिवार के साथ वैष्णो देवी यात्रा पर गई थी। 23 जून को वापस लौटी तो दरवाजे का लॉक टूटा मिला। अंदर गयी तो लाखों के जेवर व 40 हजार रुपये गायब थे। और घर में रखे लाखों के जेवरात व 40 हज़ार नगद भी गायब था। इसके साथ ही रजनीखण्ड-2 निवासी गौरव सिन्हा ने बताया कि 30 जून की रात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर बाथरूम की फिटिंग सहित कीमती क्रॉकरी और म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया। जब वह वापस लौटे तब उन्हें जानकारी हुई।

इसके अलावा बीबीडी के तिवारीगंज स्थित शक्ति विहार कॉलोनी निवासी अविनाश त्रिपाठी की कॉलोनी मोड़ पर किराने की दुकान है। मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 38 हजार रुपये चोरी कर लिए। सुबह पत्नी दुकान पर पहुंची तो शटर एक तरफ से उठा मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : नहर में नहाने उतरा वेटर डूबा, चला सर्च ऑपरेशन

संबंधित समाचार