लखनऊ : नहर में नहाने उतरा वेटर डूबा, चला सर्च ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

स्थानीय गोताखोर घंटों करते रहे मशक्कत, एसडीआरएफ भी पहुंची, लोगों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

लखनऊ, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में गुरुवार शाम नहर में नहाने उतरा निजी होटल का वेटर झाड़ियों में फंस कर डूब गया। दो किशोर साथियों ने गमछा फेंककर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों नहर में खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम को भी सर्च में लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

भदरुख गांव निवासी जतिन यादव (21) चारबाग के एक होटल में वेटर का काम करता था। परिवार में पिता जितेंद्र यादव, मां मन्नू यादव और तीन बहनें रानी, शिवानी व शिवांगी हैं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे जतिन ड्यूटी से लाैटा था। उसके बाद मोहल्ले में रहने वाले साथी मोहित और करन के साथ बंगला बाजार पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब के सामने दीवार फांद कर नहर के किनारे चला गया।

इस दौरान करन और मोहित शौच करने लगे तो बढ़ती उमस के कारण जतिन नहाने की बात कहकर नहर में कूद गया। साथी करन ने जतिन को डूबता देखा तो शोर मचाया। साथ ही करन व मोहित ने गमछा फेंककर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गया। चींख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। करन ने इस बात की जानकारी जतिन के परिजन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतारने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। कई घंटों की सर्च के बाद भी जतिन का कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग से बात कर भोला खेड़ा के पास स्थित रेगुलेटर को बंद कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिंचाई विभाग ने नहर के किनारे की झाड़िया हाल ही में कटवाई थी लेकिन उन्हें बाहर फेंकने की जगह नहर के अंदर ही डाल दिया था। जतिन यादव उन झाड़ियों में ही फंसकर डूब गया।

यह भी पढ़ें:- Lucknow double murder : पत्नी को भड़का जिंदगी कर दी थी बदतर, इसलिए सास-ससुर को मार डाला

 

संबंधित समाचार