बदायूं : एनकाउंटर में नहीं तुझे सांप से डसवाकर मरवा दूंगा-बदायूं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट पहुंचा युवक
बदायूं, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवक ने उघैती थाने के छह पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया है। आरोप है कि बहन के साथ छेड़खानी के मामले में बयान दर्ज करने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी के साथ गंदी हरकत की। उन्हें थाने ले जाकर पीटा। बहन को अर्धनग्न किया। एनकाउंटर के बजाय सांप से डसवाकर मरवाने की धमकी दी।
उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा कि 24 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उघैती थाने के एसआई समेत तीन पुलिसवाले उनके घर आए थे। पुलिसवालों ने कहा कि उनके पिता ने बहन के साथ छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। उसी मामले में युवती के बयान दर्ज करने हैं।
दरोगा ने कहा कि बयान अकेले में दर्ज करने होंगे। इसलिए वो बहन को एक कमरे में ले गया। थोड़ी देर बाद कमरे के अंदर से बहन के चीखने की आवाज आई तो घरवाले दौड़कर गए। आरोप है कि घरवाले बहन की हालत देखकर दंग रह गए। एसआई ने उनकी बहन को अर्धनग्न कर रखा था। माता-पिता और पत्नी ने जब पुलिस की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की। और पत्नी के साथ भी गलत हरकत करने लगे। इसके बाद वह मुझे थाने लेकर गए, जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गई।
पीड़ित युवक ने एसआई पर लघुशंका करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बीच इंस्पेक्टर आ गए। उसने पैर पकड़कर बचाने की गुहार लगाई, लेकिन इंस्पेक्टर ने भी नहीं सुनी। बल्कि मेरे मुंह पर थूक दिया। इंस्पेक्टर ने धमकाते हुए कहा कि तूने किसी भी अधिकारी से शिकायत की तो तुझे एनकाउंटर में नहीं मारूंगा बल्कि सांप से डसवाकर मरवा दूंगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: किशोरी को बहलाकर ले जाकर दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास
