तालाबों के जीर्णोद्धार का सत्यापन करेगी समिति, DM ने किया निरीक्षण
लखनऊ, अमृत विचार : जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को कुकरैल नदी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर नदी पुनर्जीवन के लिए हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। वह सबसे पहले कुकरैल नदी के उद्गम स्थल अस्ती ग्राम स्थित दसौर बाबा तालाब पहुंचे। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि 2.7 हेक्टेयर भूमि में स्थित तालाब की खुदाई कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने पास में दूसरे तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्यों के सत्यापन के लिए डीसी मनरेगा को समिति बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी बीकेटी को दसौर बाबा तालाब स्थित घाट का सौंदर्यकरण और साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई से कुकरैल नदी का पुराना सेटेलाइट डेटा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, जिससे आंकलन किया जा सके कि नदी में कितना पानी रहता था। निरीक्षण में उप जिलाधिकारी बीकेटी, तहसीलदार बीकेटी, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी बीकेटी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
