औरैया: दुकानदार को थप्पड़ मारने पर चौकी इंचार्ज निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयाना (औरैया) अमृत विचार। सेंगनपुर कस्बा में गुरुवार रात को साथियों के साथ दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे दुकानदार को चौकी प्रभारी ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने और पीड़ित दुकानदार के शिकायत करने पर एसपी अभिजित आर. शंकर ने बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया है।

सेंगनपुर निवासी हसमुल खान ने अयाना थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी कस्बे में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। गुरुवार रात 11:40 बजे वह दुकान के बाहर बैठकर साथियों के साथ खाना खा रहे थे, तभी वहां सिपाहियों के साथ बबाइन चौकी प्रभारी अवनीश कुमार बल्व लेने आए। खाना खाने की वजह से उसने चौकी प्रभारी से थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा तो चौकी प्रभारी भड़क गए और अभद्रता करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया। 

इसके साथ ही चौकी प्रभारी ने दुकान पर मौजूद कस्बे के अवनीश, राहुल, हमराज और दिनेश के साथ भी गालीगलौज करते हुए धमकी दी। यह पूरी घटना उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस घटना के बाद दुकानदार के परिजनों और ग्रामीणों में चौकी प्रभारी के प्रति रोष है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिजीत आर. शंकर ने चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

संबंधित समाचार