लखनऊ में आभूषण कारीगर का बड़ा घोटाला, डेढ़ करोड़ का सोना लेकर फरार
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के अमीनाबाद में एक आभूषण कारीगर ने पांच सराफ कारोबारियों को अपना निशाना बनाया और करीब डेढ़ करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया। आरोपी कारीगर श्याम बाबू सोनी और उसके साथी सुरेश ने कई सराफ कारोबारियों से सोने के जेवर लेकर भाग निकले।
पीड़ित सराफ ने दर्ज कराई रिपोर्ट : पीड़ित सराफ राकेश रस्तोगी ने अमीनाबाद कोतवाली में आरोपी कारीगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच जारी : पुलिस सर्विलांस व सीसी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित सराफ की दुकान से दोनों आरोपियों की फुटेज हासिल कर ली गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
आरोपी कारीगर का नेटवर्क : आरोपी कारीगर श्याम बाबू सोनी कई वर्षों से सराफ कारोबारियों के यहां काम कर रहा था। उसने अपने विश्वास और अनुभव का फायदा उठाकर सराफ कारोबारियों को अपना निशाना बनाया और डेढ़ करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया।
सराफ कारोबारियों को बड़ा नुकसान : आरोपी कारीगर की इस करतूत से सराफ कारोबारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। पीड़ित सराफ राकेश रस्तोगी ने बताया कि आरोपी कारीगर ने उनकी दुकान से 18 कैरेट का 500 ग्राम के सोने के जेवर लेकर भाग निकला है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में अवैध असलहे के साथ युवती की रील्स वायरल, एफआईआर दर्ज
