प्रयागराज में अवैध असलहे के साथ युवती की रील्स वायरल, एफआईआर दर्ज
प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज में एक युवती द्वारा अवैध असलहे के साथ रील्स बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने हाथों में असलहा लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रील्स बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में दिख रहा है अवैध असलहा : वीडियो में युवती ने अपनी कमर में तमंचा लगा रखा है, जबकि एक अन्य वीडियो में वह राइफल लेकर रील्स बना रही है। एक अन्य वीडियो में युवती ने अपने सीने पर पिस्टल और मैगजीन भी रखा हुआ है। रील्स के बैकग्राउंड में दबंगई वाले गाने चल रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर : वायरल रील्स को लेकर डीसीपी सिटी जोन अभिषेक ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एडीसीपी सिटी जोन अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कर रही है जांच : पुलिस अवैध तमंचा, रायफल और पिस्टल की भी खोजबीन कर रही है। पुलिस लड़की से पूछताछ कर असलहों के बारे में भी पता लगाएगी। इसके बाद पुलिस अवैध असलहा जब्त करने और लाइसेंसी असलहों का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई कर सकती है।
आरोपी लड़की ने हटाया वीडियो : मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी लड़की ने इंस्टाग्राम से वीडियो हटा दिया है, लेकिन यह रील्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में थार सवारों का हमला: कार में तोड़फोड़, दंपत्ति को पीटा
