बाराबंकी में थार सवारों का हमला: कार में तोड़फोड़, दंपत्ति को पीटा
बाराबंंकी अमृत विचार : बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां थार सवार युवकों ने एक कार में तोड़फोड़ की और दंपत्ति को बुरी तरह पीटा। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग स्थित मेयो अस्पताल के सामने स्थित एक कॉलोनी में हुई।
क्या है मामला? : पीड़िता सोनम मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनके मकान में किराएदार माडवी सिंह से मिलने प्रेमी अखंड प्रताप सिंह आता जाता है, जिस पर उन्होंने रोक लगाई थी। इसी बात को लेकर युवक और उसके साथियों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया।
दंपती को बुरी तरह से पीटा : 3 जुलाई की सुबह सोनम मिश्रा अपने पति विवेक नारायण पांडे और बच्चे के साथ बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। तभी रास्ते में गोयल कैंपस के पास एक थार गाड़ी ने उनकी कार को रोक लिया। इसके बाद लगभग 10 लड़कों ने मिलकर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ डाले। जब सोनम और उनके पति ने विरोध किया, तो हमलावरों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई की। आरोप है कि आरोपित अखंड प्रताप सिंह ने विवेक नारायण पांडे का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।
पुलिस ने की कार्रवाई : पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पीड़िता का कहना है कि अखंड प्रताप सिंह एक दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो लोगों को डराने-धमकाने और हमला करने का ठेका भी लेता है।
पीड़िता की गुहार : पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित नहीं है और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में ससुर का घिनौना चेहरा आया सामने, बहू से दुष्कर्म का प्रयास
