लखनऊ में निलंबित उपनिदेशक ने की आईएएस अधिकारी से अभद्रता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीच-बचाव करने पहुंचने दूसरे उपनिदेशक से हाथापाई की नौबत, इंदिरा भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का मामला

लखनऊ, अमृत विचार: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निलंबित उपनिदेशक ने महिला आईएएस अधिकारी से अभद्रता की। इस पर वहां मौजूद एक अन्य उपनिदेशक ने इसका विरोध किया तो निलंबित उपनिदेशक उनसे भिड़ गये। गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच गया। किसी तरह कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया। वहीं, इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उधर, पुलिस के मुताबिक कहासुनी हुई थी। मारपीट की बात निराधार है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छात्रवृत्ति घोटाले में निलंबित चल रहे उपनिदेशक शुक्रवार को इंदिरा भवन स्थित निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचे। वहां तैनात महिला आईएएस के कमरे में जबरदस्ती घुस गये। इस पर आपत्ति करने पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। वहां मौजूद एक अन्य उपनिदेशक ने उनके इस कृत्य का विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया। निलंबित उपनिदेशक उनसे भिड़ गये। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया।

विवाद की जानकारी होते ही बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हो सका। निलंबित उपनिदेशक पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप भी लग चुका है। सूत्रों के अनुसार निलंबित उपनिदेशक के खिलाफ विभागीय अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय ओर कार्मिक विभाग को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त हजरत गंज विकास जायसवाल ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज की नैनी तहसील में युवक की दिनदहाड़े हत्या, हंगामे के बाद खुला जाम

संबंधित समाचार