प्रयागराज की नैनी तहसील में युवक की दिनदहाड़े हत्या, हंगामे के बाद खुला जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज के नैनी में शुक्रवार को एक युवक की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।

कोतवाली नैनी के डांडी तिराहे पर शुक्रवार को रीवा राजमार्ग के किनारे अरशद अली उर्फ शेबू (32) पुत्र तस्लीम की धारदार हथियार से गला, सीना और हाथ पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। सरेराह हुई घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और सूचना पर नैनी पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रयागराज - रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।

हत्या के बाद विलाप करते परिजन

 मामले की जानकारी होने पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर मामले को किसी प्रकार शांत किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है। मृतक अरशद छह भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके दो लड़की और एक लड़का हैं। परिजनों में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश था और उन्होंने न्याय की मांग की है। डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लेनदेन में विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें:- शबे-आशूर का जुलूस : 9वीं मुहर्रम पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, रात 9 बजे निकलेगा जुलूस

संबंधित समाचार