शबे-आशूर का जुलूस : 9वीं मुहर्रम पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, रात 9 बजे निकलेगा जुलूस

शबे-आशूर का जुलूस : 9वीं मुहर्रम पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, रात 9 बजे निकलेगा जुलूस

लखनऊ, अमृत विचार : 9वीं मुहर्रम ‘शबे-आशूर’ का जुलूस शनिवार 5 जुलाई को रात नौ बजे नाजिम साहब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास रुस्तमनगर सआदतगंज में समाप्त होगा। इसे देखते हुए आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी। डायवर्जन के दौरान प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूली वाहन को जाने की अनुमति होगी। इसके लिए चालक को यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी।

‘शबे-आशूर’ का जुलूस नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट थानाक्षेत्र चौक से प्रारम्भ होकर अकबरीगेट, मेफेयर तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर तिराहा, मैदान एलएच खॉ, कश्मीरी मोहल्ला होते हुये दरगाह हजरत अब्बास मोहल्ला रूस्तमनगर सआदतगंज में समाप्त होगा । इन इलाकों में शाम सात बजे से ही डायवर्जन लागू किया जाएगा।

यहां रहेगी रोक
  • मेडिकल चौराहे से मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नही जा सकेंगे।
  •  नक्खास तिराहे से मेडिकल चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर रोक रहेगी।
  • मेफेयर तिराहा चौक से नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर रोक रहेगी।
  • टुड़ियागंज तिराहे से नक्खास या गिरधारी सिंह इण्टर कालेज की ओर रोक रहेगी।
  • मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर रोक रहेगी।
  • दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से शिया यतिम खाना, मंसूर नगर तिराहा की ओर रोक रहेगी।
  • लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से नक्खास की ओर रोक रहेगी।
  • रकाबगंज पुल चौराहा से याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर जाने पर रोक रहेगी।
यहां से जाएं
  • ये वाहन चौक या मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।
  • ये वाहन नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे ।
  • ये वाहन कश्मीरी मोहल्ला होते हुये जा सकेंगे।
  • ये वाहन बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जा सकेंगे।
  • ये वाहन कश्मीरी मोहल्ला होते हुये जा सकेंगे।
  • ये वाहन कैम्पवेल रोड/हरदोई रोड होकर जा सकेंगे ।
  • ये वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे ।
  • ये वाहन मेडिकल कालेज या नाका होकर जा सकेंगे ।

यह भी पढ़ें:-Lucknow double murder : माता-पिता की हत्या के बाद बेटी ने मांगी मॉफी, कातिल को सजा दिलाने का किया संकल्प