Lucknow double murder : माता-पिता की हत्या के बाद बेटी ने मांगी मॉफी, कातिल को सजा दिलाने का किया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ के गढ़ी कनौरा में बुधवार रात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अनंतराम और उनकी पत्नी आशा देवी की हत्या के बाद शुक्रवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे रोहन ने माता-पिता के शव को मुखाग्नि दी। घर से माता-पिता की अर्थी उठाते ही बेटी पूनम ने हाथ जोड़कर मॉफी मांगी और कहा कि अब उसका मकसद कातिल जगदीप को सजा दिलाना है।

पूनम का दर्द और संकल्प : पूनम ने इंस्पेक्टर से हाथ जोड़कर कहा कि जगदीप को फांसी की सजा होनी चाहिए। जगदीप ने मेरी आंखों सामने मम्मी-पापा को मार डाला। पूनम को बेसुध देख पास बहन और भाभी ने ढाढस बंधाते हुए उसे शांत कराया। इंस्पेक्टर ने पूनम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस आरोपी को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पुलिस ने मामले में सभी साक्ष्य संकलित कर लिए हैं और आरोपी को जल्द ही फांसी की सजा दिलाने का प्रयास कर रही है।

बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि : शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे माता-पिता की अर्थी लेकर परिजन व रिश्तेदार वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम पहुंचे। वहां दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहां बड़े बेटे ने माता-पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज, अन्य पुलिसकर्मी, मोहल्ले वाले व नाते-रिश्तेदार मौजूद रहे।

एफएसएल रिपोर्ट और चार्जशीट : इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए थे और आरोपी के पास से बरामद चाकू व खून लगे कपड़ों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की मूल कॉपी आने के बाद जल्द से जल्द मामले में चार्जशीट लगाई जाएगी।

भाइयों ने की सुरक्षा की मांग : भाई रोहन ने पुलिस को बताया कि बहन पूनम सरकारी शिक्षिका है और कई किलोमीटर दूर स्कूल जाना होता है। दोनों भांजे भी स्कूल आते-जाते हैं।कहा कि बहन केस की चश्मदीद है और आरोपी जगदीप जेल चला गया, लेकिन उसके दोस्त, परिवार व रिश्तेदार भी हैं। लिहाजा बहन व भांजों की जान का खतरा है। इस दौरान भाई ने  सुरक्षा की मांग की है और पीड़ित परिवार के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में चालक ने लगाया ब्रेक, ध्यान भटकाकर महिला के गले से पार की चेन

संबंधित समाचार