Lucknow University में भी लागू हुई पीएम विद्या लक्ष्मी योजना, शैक्षणिक ऋण और ब्याज में छूट का छात्र उठा सकते हैं लाभ
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में नया सत्र आरंभ होने जा रहा है जिसके लिए प्रवेश परीक्षा आज से आरंभ हो रही है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी समस्या धन की होती है। जिसके समाधान के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लागू कर दिया है। इस योजना का लाभ उठाकर छात्र-छात्राएं शैक्षणिक ऋण और ब्याज में छूट का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को लागू किया गया है।
योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक ऋण, ब्याज में छूट तथा क्रेडिट गारंटी का लाभ दिया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है ताकि किसी भी छात्र को वित्तीय कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े। छात्र इस योजना का लाभ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ेः अमेरिका और यूके में बजेगा यूपी का डंका, योगी सरकार का 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की तरफ सुनेहरा कदम
