यूपी कांवड़ यात्रा: दुकानों पर अब दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम प्रदर्शित करना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से ले सकेंगे जानकारी

यूपी कांवड़ यात्रा: दुकानों पर अब दुकानदार का नहीं, दुकान का नाम प्रदर्शित करना होगा अनिवार्य, क्यूआर कोड से ले सकेंगे जानकारी

लखनऊ, अमृत विचारः कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के लिए नया नियम लागू किया गया है। अब दुकानदारों के नाम की जगह दुकान का नाम लिखना जरूरी होगा। यदि कोई ग्राहक दुकानदार की जानकारी चाहता है, तो वह एक विशेष एप के माध्यम से इसे प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने एक प्रपत्र जारी किया है।

हालांकि कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने की बात पहले कही गई थी, लेकिन एफएसडीए के नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। कई प्रयासों के बाद भी इसकी व्यवस्था नहीं हो सकी। इसलिए, विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ग्राहक संतुष्टि के लिए एक फीडबैक प्रपत्र तैयार किया है, जिसे प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान पर लगाना होगा।

इस प्रपत्र में दुकान का लाइसेंस नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (यदि उपलब्ध हो) दर्ज होगा। साथ ही, इसमें टोल-फ्री नंबर और फूड सेफ्टी कनेक्ट एप का क्यूआर कोड भी होगा। ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके दुकान और दुकानदार से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपनी राय या शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

मिलावट की शिकायत का त्वरित निपटारा

एप के जरिए ग्राहक मिलावट से संबंधित शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। उन्हें यह बताना होगा कि उन्होंने दुकान से क्या खरीदा और किस खाद्य पदार्थ में मिलावट का संदेह है। शिकायत अपलोड होते ही विभाग की टीम को सूचना मिलेगी। कंट्रोल रूम उस क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक को सूचित करेगा, जो तुरंत खाद्य पदार्थ की जांच करेगा। यदि प्रारंभिक जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया जाएगा।

जागरूकता के लिए भी कदम

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए), जो आमतौर पर खाद्य जांच के प्रति उदासीन रहता था, अब सक्रिय हो गया है। प्रदेश में मिलावट की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। कांवड़ यात्रा मार्गों और धार्मिक स्थलों पर मिलावट रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को बताया जाएगा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता कैसे लगाएं। इसके लिए विभाग की मोबाइल वैन भी तैनात रहेगी, जहां लोग स्वयं खाद्य पदार्थों की जांच करा सकेंगे।

यह भी पढ़ेः जापानी राजदूत जूडो खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख रह गए दंग, हॉल और इंफ्रास्ट्रक्चर को बताया बेहतरीन

ताजा समाचार

प्रयागराज में बड़े हनुमान जी को स्नान कराकर वापस लौटीं मां गंगा और यमुना
भारत-नेपाल सीमा पांच नेपाली किशोरियों का एसएसबी ने किया रेस्क्यू, लखनऊ जाने की बताई झूठी कहानी, दिल्ली के रास्ते कुवैत जाने का था प्लान 
बाराबंकी में जमीन बिक्री में ठगी: एक ही जमीन कई बार बेचकर करोड़ों की ठगे, प्राथमिकी दर्ज
बाराबंकी में पत्नी फरार, फतेहपुर में प्रेम विवाह के बाद युवती लापता : दो अलग-अलग मामलों में पुलिस जांच में जुटी
बार चुनाव : 16 पदों के लिए 60 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन
PM मोदी कल जायेगें वेस्‍ट बंगाल, विभिन्न परियेाजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास