रामपुर: बरेली गेट पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौदा, एक की मौत
रामपुर,अमृत विचार। शुक्रवार रात को बरेली गेट पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापाडे के गांव मुडिया सलेमपुर निवासी 27 वर्षीय राम अवतार भोट के गांव कोयली अपने बहन के यहां पर गया था। शुक्रवार शाम को लौटते समय उसे बरेली गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें राम अवतार की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
