अब 20 बोगियों के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच होगा संचालन
अमृत विचार, लखनऊ: अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस 22425/22426 में अब 20 कोच हाेंगे, अभी तक इसमें 16 डिब्बे ही लगते थे। कोच बढ़ने से ट्रेन में सीटों में संख्या लगभग 300 बढ़ जाएगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस ट्रेन में यह परिवर्तन 8 जुलाई से होगा। 20 कोच से सेमी हाई स्पीड ट्रेन की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) अयोध्या कैंट एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही है।
ये भी पढ़े : अंतिम चरण में है अयोध्या राम मंदिर का काम, जुलाई के अंत तक पूरा हो जायेगा निर्माण कार्य
