दिल्ली: एक ही कमरे में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में वातानुकूलन उपकरणों (एसी) का काम करने वाले तीन कारीगर एक घर के अंदर मृत मिले, जबकि एक अन्य अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। 

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिले। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।’’ 

चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी कारीगर थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।  

संबंधित समाचार