सहारनपुर प्रशासन है तैयार, शांतिपूर्वक और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने शनिवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कांवड़ियों को कहा गया है कि वे तय मार्ग का ही इस्तेमाल करें। 

पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें, वाहन सड़क पर खड़ा ना करें, जहर खुरानी गिरोह और जेबकतरों से सावधान रहें, यात्रा कर रहे वाहन में साथियों की सूची और विवरण अनिवार्य रूप से चिपकाएं और अजनबी लोगों से खाने-पीने का सामान ना ही खरीदे और ना ही खाएं। 

कांवड़ को सड़क के बीच ना रखें और रात का विश्राम शिविर और रेलबसेरों में ही करें। यात्रा के दौरान लाठी, डंडा, तलवार एवं अन्य असलाह आदि लेकर ना चलें। नशीले पदार्थों का सेवन ना करें। यात्रा के दौरान वैध वाहन का ही इस्तेमाल करें। कांवड़ और झांकियों की ऊंचाई तय मानकों के अनुसार ही रखें। किसी भी अनजान वस्तु को ना छुएं। बाइक से साइलेंसर निकालकर ना चलें। डीजे को वाहन की बोडी से बाहर ना निकालें। 

ज्वलनशील पदार्थ लेकर साथ ना चलें। अफवाहों पर ना ही ध्यान दें और ना ही अफवाह फैलाएं। उधर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 24 घंटे कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई बल सक्रिय रहेगा। 

उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने परिवर्तित मार्गों से वाहनों को चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सतर्कता, सजकता एवं संवेदनशीलता के साथ करें। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी कड़े दिशा-निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा : डंपर की टक्कर से 1 बच्चे समेत 2 की मौत, 1 घायल

 

संबंधित समाचार