अखिलेश यादव का आरोप- इटावा सफारी पार्क की योगी सरकार कर रही है अनदेखी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में देश दुनिया में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है और लाइन सफारी की अनदेखी करने का आरोप योगी सरकार पर लगाया है। इटावा सफारी पार्क में 18 एशियाई शेर शावक शेरनिया,21 लेपर्ड,6 भालू,6 बारह सिंघा,250 के आसपास ब्लैक बक ओर हिरण के अलावा करीब तीन सौ से अधिक प्रजाति के पक्षी है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ने कहा कि सरकार की सोच पर्यावरणीय नहीं है और इसीलिए इटावा सफारी पार्क के अनदेखी सरकार करने में जुटी हुई है,समाजवादी सरकार में इटावा सफारी पार्क का निर्माण किया गया है और आज तक इटावा सरकारी पार्क के विस्तारीकरण के लिए कोई बजट नहीं दिया गया है। 

यह सब बातें इटावा सफारी पार्क की अनदेखी की ओर इशारा करती है, उनका 'कहना है कि जब तक पर्यावरण सोच वाली सरकार नहीं होगी तब तक इसी तरह से पर्यावरण का नुकसान होता रहेगा। इटावा सफारी पार्क में देश का पहला ब्रीडिंग सेंटर खोला गया है जिसमें एशियाई शेरों की पैदाइश हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि बजट के अभाव में इटावा सफारी पार्क का विस्तारीकरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। 

अखिलेश ने कहा इटावा की पहचान देश दुनिया में कभी को चंबल के कुख्यात डाकुओं के आतंक से देश दुनिया में बनी हुई थी लेकिन आज इटावा की पहचान लाइन सफारी से बन चुकी है देश दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक इटावा सफारी पार्क नियमित आने में जुटे हुए हैं। 

इटावा सफारी पार्क में आने वाले हर पर्यटक को एशियाई शेर हर हाल में देखने को तो मिलते ही है इसके अलावा अन्य वन्य जीव भी पर्यटक देखकर के खासे आनंदित भी होते हैं। वैसे तो इटावा सफारी पार्क में बड़ी तादाद में अन्य वन्य जीव भी हैं लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण एशियाटिक शेर ही हैं। इन्हें देखने पर्यटक बड़ी तादाद में साल भर आते हैं। 

सफारी प्रबंधन ने लॉयन सफारी में 5 शेरों को छोड़ रखा है। पहले ये एक बाड़े में बंद थे, लेकिन अब इन्हें खुला छोड़ दिया है। अब पर्यटक बंद गाड़ी से यहां घूमेंगे और शेरों को खुले मैदान में देख सकेंगे। यहां आने वाले टूरिस्ट को लगता है कि वे यहीं इस तरह के शेरों को देख सकते हैं। 

राजस्थान से आए एक पर्यटक बताते हैं कि रणथंभोर में भी शेर हैं लेकिन वह दिखाई देंगे या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता। लेकिन, इटावा सफारी पार्क में हर हाल में शेर नजर आएगा और आपको आनंद का एहसास कराएगा। जिस हिस्से में शेरों को छोड़ कर के रखा गया है वहां पर डॉक्टरों की एक टीम भी हमेशा मौजूद रहती है। 

संबंधित समाचार