यजदान बिल्डर्स ने फ्लैट के नाम पर हड़पे 1.60 करोड़ : बिल्डर भाइयों समेत पांच पर एफआईआर
एनआरआई महिला के नाम बुक दो फ्लैट की रजिस्ट्री दूसरे को कर दी, एडवांए दिए रुपये लौटाने को दिए चेक भी हो गए बाउंस
लखनऊ, अमृत विचार: यजदान बिल्डर्स के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि एनआरआई के नाम अलायाह अपार्टमेंट में बुक दो फ्लैट दूसरे को बेच दिए। एडवांस लिए गए रुपये लौटाने के लिए जो चेक दिए वह भी बाउंस हो गए। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैंट रोड स्थित इज्मा पैलेस निवासी मो. शाकिर हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि वर्ष 2015 में यजदान कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक फहद यजदानी, उसके भाई सायम और परिचित शराफत अली से मिले। शाकिर ने एनआरआई बहू सैय्यद रीम आलम के नाम पर अलायाह ऑफटेक अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे। जिसके एवज में 91.93 लाख रुपये दिए थे। फ्लैट का एग्रीमेंट अप्रैल 2019 में उपनिबंधक कार्यालय में कराया था।
काफी समय तक फ्लैट न मिलने पर शाकिर ने यजदान कंस्ट्रक्शन में संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने फ्लैट देने में असमर्थता जतायी। रुपये वापस मांगने पर आनाकानी शुरु कर दी। दिसंबर में पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी व अन्य के सामने पंचायत हुई। इसमें बिल्डर भाइयों ने दोनों फ्लैट के 1.60 करोड़ देने का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही 1.30 करोड़ के चेक दिए। समझौते में ये भी तय हुआ कि पूरा पैसा न लौटाने पर पीड़ित पक्ष दोनों फ्लैट का मालिक रहेगा।
शाकिर ने बताया कि कुछ समय पहले चेक खाते में लगाए तो वे बाउंस हो गए। करीब दो माह पहले छानबीन करने पर पता चला कि बिल्डर ने 12 मार्च 2021 को एक फ्लैट की संजना भंडारी व दूसरे की 23 जुलाई 2021 को सोनू कुमार मिश्रा के नाम पर रजिस्ट्री कर दी है। शाकिर ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया। इसके बाद उन्होंने डीसीपी पश्चिम से शिकायत की।
शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर वजीरगंज पुलिस ने फहद यजदानी, उसके भाई सायम निवासी डालीबाग, शराफत अली निवासी ग्लैक्सी अपार्टमेंट हजरतगंज, संजना भंडारी निवासी निलमथा कैंट व सोनू कुमार मिश्र निवासी जयपुर के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, आपराधिक साजिश व धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- सीरियल किलर सोहराब के फरार होने पर पुलिस अलर्ट : एसटीएफ समेत कई टीमें तलाश में कर रही छापेमारी
