लखनऊ में डिवाइडर से टकराई कार, दो दोस्तों की मौत, तीसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लोहे के एंगल दो दोस्तों के सीने में घुसे, गैस कटर की मदद काटा गया कार का हिस्सा

लखनऊ, अमृत विचार: शहीद पथ स्थित लूलू मॉल के सामने रविवार सुबह पांच बजे बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गयी। रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद डिवाइडर पर लगा लोहे का एंगल दीपेश (23) व अमित (25) के सीने में घुस गया, जिसकी वजह से दोनों की जान चली गई। वहीं, तीसरा साथी रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गैस कटर की मदद से एसयूवी कार के एक हिस्से को कटवाकर तीनों को निकाला। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूल रूप से महोबा के खन्ना गांव निवासी दीपेश ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता था। करीब एक माह पहले व्यवसाय के चलते लोन लेकर नई एसयूवी खरीदी थी। शुक्रवार को काम के सिलसिले में वह कार से लखनऊ आया था। उसके बाद साथी अमित उर्फ अंकित निवासी टिकरी मध्य प्रदेश के साथ शनिवार को मूल रूप से महोबा निवासी दोस्त रुद्र से मिलने दिलकुशा कोठी स्थित उसके फ्लैट पर गए थे।

फ्लैट पर तीनों दोस्तों ने पार्टी की। इसके बाद तड़के घूमने के लिए एसयूवी से निकल पड़े। कार रूद्र चला रहा था। शहीद पथ पर करीब 100 की रफ्तार में फर्राटा कर रही एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार इतनी अधिक थी कि हादसे के बाद कार डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल को तोड़ते हुए करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती चली गई।

घटना की सूचा मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एसयूवी को काटकर तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपेश और अमित को मृत घोषित कर दिया। दीपेश के परिवार में पिता दिनेश, मां गीता और दो छोटे भाई नीलेश और शैलेश हैं। पिता किराना व्यापारी हैं। वहीं, अमित के पिता जयराम साहू किसान हैं। परिवार में मां रामाकांति और छोटा भाई आशीष हैं।

घायल रूद्र के पिता कोटेदार हैं। अमित लखनऊ पढ़ाई करने के लिए आया था। वह शुक्रवार को मध्य प्रदश से लखनऊ पहुंचा था। अमित की दीपेश और रूद्र से दोस्ती ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान हुई थी। अमित काे भी एक इंस्टीट्यूट में दाखिला लेना था। इसी बीच यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:- यजदान बिल्डर्स ने फ्लैट के नाम पर हड़पे 1.60 करोड़ : बिल्डर भाइयों समेत पांच पर एफआईआर

 

संबंधित समाचार