लखीमपुर खीरी : तालाब में डूबकर किशोर की मौत...परिजनों ने पहले वाॅटर पार्क में डूबने का लगाया था आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

वॉटर पार्क संचालक की ने दी सफाई...वॉटर पार्क में नहीं पास के तालाब में डूबा किशोर

बेलरायां/सिंगाही, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया के गांव भूलनपुर के पास बने वाटर पार्क के निकट स्थित मछली पालन के लिए बनाए तालाब में 12 वर्षीय किशोर डूब गया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी निघासन ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया है। मृतक के पिता ने पहले वाटर पार्क में डूबकर मौत होने की बात कही, लेकिन कुछ घंटे बाद वह अपने बयानों से पलट गए। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। एसडीएम ने भी मौका मुआयना किया।  

गांव भूलनपुर निवासी ग्राम पंचायत भेड़ौरी के पूर्व प्रधान ध्रुव वर्मा ने जंगल किनारे अपनी जमीन पर अपने बेटे शिवम के नाम से वाटर पार्क बनाया है, जिसका आरंभ सोमवार को था। निघासन विधायक शशांक वर्मा पार्क में पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस दौरान वाटर पार्क के उत्तर बने मछली तालाब में चार-पांच लड़के नहाने पहुंच गए। बताया जाता है कि यह तालाब भी वाटर पार्क मालिक ध्रुव वर्मा का है। तालाब के पास मौजूद रखवाले ने उनको नहाने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने और तालाब में जंप लगाकर नहाने लगे। इसी दौरान थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव हरद्वाही निवासी रहमत अली का 12 साल का बेटा अयान गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया। उसने बचाने के लिए साथियों को बुलाया, लेकिन साथ गए लड़कों ने अयान को डूबता देखा तो उसको बचाने की बजाय डर के मारे चुपचाप वहां से निकल गए। वहां पहुंचे कुछ लोगों ने तालाब में डूबते किशोर को देखा तो उसको बाहर निकाला। तालाब मालिक ध्रुव वर्मा ने उसको आनन-फानन में निघासन सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया, बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल की जांच की। इधर, सोशल मीडिया पर वाटर पार्क में बच्चे के डूबने की खबर वायरल हुई तो प्रशासन सकते में आ गया। एसडीएम निघासन राजीव निगम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से मिले। मृतक के पिता ने पहले तो बच्चे की वाटर पार्क में डूबने से मौत होने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी बात से पलट गए और मछली तालाब में मौत होने की बात कहने लगे। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। 

क्या कहते हैं वाटर पार्क संचालक    
वाटर पार्क संचालक ध्रुव वर्मा का कहना है कि उनके वाटर पार्क की पूजा-अर्चना हो रही थी। वह लोग पूजा-अर्चना में व्यस्त थे। कुछ लड़के वाटर पार्क के उत्तर साइड में मछली तालाब में नहा रहे थे। लड़कों के नहाने के दौरान तालाब की रखवाली कर रहे युवक ने कई बार मना किया, लेकिन ये चार से पांच लड़के बार-बार ऊपर आकर जम्प कर रहे थे। इसी दौरान आयान डूब गया। उसे अपनी गाड़ी से सीएचसी निघासन भेजा, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

वाटर पार्क के बगल में मछली तालाब में हादसा हुआ है। परिवार वालों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम भी करवाना नहीं चाह रहे हैं। -अमित सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया।

संबंधित समाचार