मल्लावां में एक ही गांव में तीन घरों को बनाया निशाना, 40 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
हरदोई। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों को निशाना बनाकर नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह ज़ब परिजन सोकर उठे तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और नगदी आभूषण गायब है। घटना की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने जाँच पड़ताल की।
सोमवार की रात को तेजीपुर गांव निवासी सरोज पुत्र मिश्रीलाल कुशवाहा घर के ऊपर छत पर सो रहे थे। तभी पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखे बक्शा और अलमारी का ताला तोड़कर एक जोड़ी कान के झाला ,एक अंगूठी, दो जोड़ी पायल, 35 हजार रुपया नगद चोरी कर ले गए। दूसरी चोरी की घटना गांव के ही राजेश पुत्र छेदा लाल पाल के घर हुई।
परिजन बरामदे में सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर घर में घुसे। कमरे में टंगा बैग जिसमें 15 हजार रूपये नगद, एक जोड़ी बिछिया ,एक जोड़ी पायल था उसे उठा ले गए । तीसरी चोरी की घटना इसी गांव के तेजीपुर पट्टी निवासी राजेश पुत्र रामकिशन के घर में हुई। चोरी के समय परिजन बरामदे में सो रहे थे । तभी अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर एक जोड़ी झुमकी, एक माला और पांच हजार रूपये नगद उठा ले गए।
सुबह जब परिजन सोकर उठे तो बक्से व कमरे खुले देखकर हैरत में पड़ गए । घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली में दी ।घटना की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की । इस संबंध में थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि दो घरों में चोरी का मामला है जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है, लेकिन जाँच पड़ताल की जा रही है।
अब तक चोरियों का न हो सका खुलासा..
मल्लावां - तेजीपुर गांव 27 अप्रैल को उपेंद्र तिवारी के घर पर भी अज्ञात चोर 13 हजार नगद और 2 जोड़ी झाला, 2 जोड़ी पायल, लाकेट, चांदी के सिक्के अलमारी से चोरी हुए थे। वहीं कौशल कुमार के घर चोरी का प्रयास किया था लेकिन कोई सामान कीमती नही मिला था। इसी रात कलेनापुर गांव में रामलखन तिवारी के घर पर भी चोरो 40 हजार रूपये और जेवरात चोरी कर ले गए थे। गंज जल्लाबाद में नैतिक कटियार के घर 6 मार्च को लाखों की नगदी समेत सोने चांदी के जेवर चोरी हो चुके है। लेकिन पुलिस एक भी चोरी का आज तक खुलासा न कर सकी।
ये भी पढ़े : हरदोई में टप्पेबाजों की कारस्तानी: कान से कुंडल नोंचने पर बाइक से गिरी महिला, हायर सेंटर रिफर
