Good News : परिषदीय विद्यालयों में बिजली जाने पर भी बच्चे नहीं होंगे परेशान, लगाए जाएंगे इन्वर्टर
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 700 विद्यालयों में बिजली की समस्या के निदान के लिए इन्वर्टर स्थापित कराये जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि विद्युत की कटौती तथा गड़बड़ी के चलते आपूर्ति ठप हो जाने से परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य अक्सर प्रभावित होने की बड़ी समस्या है, जिससे बच्चों और शिक्षकको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि विभाग ने समस्या के निस्तारण के लिए सभी विद्यालयों में इन्वर्टर स्थापित कराने का निर्णय लिया है।
यह इन्वर्टर जिलाधिकारी द्वारा खनिज न्यास की धनराशि से स्थापित कराये जाएंगे। मिश्रा ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और उच्चतर माध्यमिक के कुल 840 विद्यालय है. इनमे 140 विद्यालयों मे कंपोजिट ग्रांट से पहले ही इन्वर्टर लगाए जा चुके है. बाकी के 700 विद्यालयों में भी शीघ्र इन्वर्टर लगा दिए जाएंगे। इन्वर्टर लगने के बाद यहां दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों को बिजली सरलता से उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े : मल्लावां में एक ही गांव में तीन घरों को बनाया निशाना, 40 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
