बदायूं: पुलिस के साथ मुरादाबाद जा रहे प्राइवेट चालक की हालत बिगड़ी...इलाज के दौरान मौत
विजय नगला, अमृत विचार। पुलिस टीम के दबिश में मुरादाबाद जा रहे प्राइवेट वाहन चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ब्यौर निवासी मनमोहन (40) प्राइवेट गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके परिजनों के अनुसार बरेली की पुलिस ने रविवार को मुरादाबाद क्षेत्र के किसी गांव में दबिश देने के लिए उनकी गाड़ी बुक की थी। वह गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में अचानक मनमोहन की तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया।
परिजन शव गांव लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार सिर दर्द के दौरान मनमोहन के सिर की नस फट गई थी। जिससे उनकी मौत हुई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
