गोंडा : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व निर्माणाधीन भवन में अनियमितता पर बीएसए व डीसी निर्माण का वेतन रोका
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने पर डीएम ने की कार्रवाई
गोंडा, अमृत विचार: जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व मदरसों पर कार्रवाई न करने तथा निर्माणाधीन स्कूल भवन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से बीएसए व डीसी निर्माण का वेतन रोक दिया है और नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीएम ने जिला विकास अधिकारी व लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड- 2 के अधिशासी अभियन्ता को विद्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों व मदरसों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश से बावजूद बीएसए प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रहे। विद्यालयों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई। जिससे विभागीय स्तर पर लापरवाही या स्वार्थवश संरक्षण की स्थिति उत्पन्न हो रही है। डीएम ने बीएसए अतुल तिवारी को नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभाव से ऐसे विद्यालयों को बंद कराकर उनके संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं परसपुर ब्लाक के ग्राम मधईपुर कुर्मी स्थित निर्माणाधीन मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी तथा भूकम्परोधी मानकों के उल्लंघन की शिकायत पर भी डीएम ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इस पर डीएम ने समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्र का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा है। डीएम ने पूछा है कि निर्माण कार्य का नियमित पर्यवेक्षण उनके स्तर से क्यों नहीं किया गया तथा निर्माण कार्य में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं को समयबद्ध रूप से सक्षम प्राधिकारी के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय तकनीकी जांच समिति का गठन भी किया है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा : छांगुर जैसे लोग समाज के लिए चुनौती, सरकार कर रही कठोर कार्रवाई- भूपेंद्र चौधरी
