बदायूं: गंगा में छोड़ा गया 57 हजार क्यूसेक पानी...जलस्तर में आयी गिरावट
बदायूं, अमृत विचार। मैदानी इलाकों में व पहाड़ों पर बारिश कम होने का असर अब गंगा में दिखने लगा है। मंगलवार को नरौरा बैराज से 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जो बीते दिन की अपेक्षा काफी कम है। कम पानी आने से गंगा किनारे के गांवों में खुशी जताई गयी है। कछला गंगा में जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे आ गया है।
मंगलवार को नरौरा बैराज से 57 हजार 677 क्यूसेक पानी गंगा में डिस्चार्ज किया गया। यी पिछले चार दिन की अपेक्षा काफी कम है। पहाड़ों पर बारिश रुकने के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश कम हो रही है। बारिश का पानी न तो गंगा में पहुंच रहा है और न ही किसी डैम तक पहुंच रहा है इसलिए हरिद्वार, बिजनौर और नरौरा डैम में पानी कम है इसलिए गंगा में दिन प्रतिदिन कम छोड़ा जा रहा है। मंगलवार सुबह गंगा में छोड़ा गया पानी सहसवान और कछला होता हुआ उसहैत के भुंडी क्षेत्र में बह रही गंगा में पहुंच चुका है। कछला क्षेत्र के हुसैनपुर बांध के आस पास कुछ दिन पहले पानी भर गया था, जो अब सूख चुका है।
कादरचौक क्षेत्र में मेला ककोड़ा स्थल पर इस समय पानी नहीं है जिससे पूरे क्षेत्र में धान की रोपाई की जा रही है। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता नेशपाल ने बताया कि अब अधिक बारिश होने की संभावना नहीं है इसलिए बुधवार और गुरुवार को कुछ और कम पानी गंगा में छोड़े जाने की उम्मीद है।
