Bareilly: कांवड़ यात्रा मार्गों की ड्रोन से कराई जाएगी निगरानी...जोगी नवादा जैसा माहौल हर जगह बनाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर मंगलवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में कहा गया कि कांवड़ियों पुलिस प्रशासन की ओर हर संभव सहूलियत उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन उन्हें भी कानून और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा। परंपरागत मार्गों से अलग नई परंपरा डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले का माहौल किसी को खराब करने की इजाजत नहीं होगी। यात्रा मार्गों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थानावार जत्थेदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जोगी नवादा के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया। ऐसा माहौल पूरे जनपद में बनाया जाए। नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मार्गों की साफ-सफाई करवाई जाए। जहां सड़कों में समस्या है, जिसकी सड़क है वह उसे ठीक कराए। जनपद के सात प्रमुख शिव मंदिर पर नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी जगह-जगह मेडिकल कैम्प लगाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ियों की सहूलियत के लिए समस्त सुविधाएं दी जाएंगी लेकिन कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। परम्परागत रूट से हटकर कोई आयोजन न हो। जत्थेदार कांवड़ यात्रा पर निकलते समय थाने को सूचित अवश्य करें। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करायी जाएगी। डीजे पर ऐसा गाना न बजाएं जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाए। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया की भ्रामक खबरें वायरल न करें
बैठक में एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 9917020009 व्हाट्सएप नम्बर व 0581-2990450 लैंड लाइन नंबर पर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को आगे न बढ़ाएं।

फूड सेफ्टी की पांच टीमें लगाई गईं

बैठक में फूड सेफ्टी विभाग ने अवगत कराया कि कांवड़ रूटों पर खान-पान की दुकानों पर व्यापक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर फूड सेफ्टी की पांच टीमें लगायी गयी हैं, जो खाने-पीने की सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखेंगी।

ये भी पढ़ें-Bareilly: परिवहन विभाग को बरेली मंडल से 129 करोड़ की आय

संबंधित समाचार