रामपुर: मौसी के घर मजदूरों संग काम कर रहा था किशोर...करंट लगने से मौत
रामपुर,अमृत विचार। करंट लगने से किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला बरेली के कोतवाली क्षेत्र आंवला के गांव करसारी निवासी नेमचंद (15) पुत्र रामदास अपनी मौसी के यहां शाहबाद के बॉर्डर के समीप सिरौली थाना क्षेत्र के बरशेर गांव मंगलवार को आया था। उसकी मौसी के यहां मजदूर काम कर रहे थे।
उनका हाथ बटाते समय वह देर शाम को करंट की चपेट में आ गया। उसे शाहबाद सीएचसी लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
