UP फारेंसिक साइंस में Summer Internship पूरी, 6 राज्यों के छात्र-छात्राओं को मिला प्रशिक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आए 38 छात्र-छात्राओं को फारेंसिक साइंस का प्रशिक्षण दिया गया। एनसीआर दिल्ली, उत्तराखंड, चेन्नई, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए हुए छात्र-छात्राओं का समर इंटर्नशिप कोर्स सकुशल संपन्न हुआ। 

मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक राज कुमार ने कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर उन्हें संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी एवं अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि राजकुमार ने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज से आए हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में नये कानून में फारेंसिक विषय को प्राथमिकता दी गयी है जो कॅरियर के लिए बृहद संभावनायें खोलतीं हैं। संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने कहा कि फारेंसिक विषय कानून का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो न्यायिक व्यवस्था को साक्ष्यों के आधार पर मजबूती प्रदान करता है। 

अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में एक बात याद रखियेगा कि संकल्प का कोई बिकल्प नहीं होता है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजिब मुखर्जी, अतुल यादव, संतोष तिवारी प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह, गिरिजेश राय, डॉ. अरुण खत्री, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. प्रेरणा, डॉ. प्रीती, डॉ. नेहा, डॉ. निताशा, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. श्रुति दास, डॉ. अजीत कुमार व डॉ. अंजुली थायबर सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम

संबंधित समाचार