महाराष्ट्र मॉडल लागू हो...प्रयागराज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा-भाषा के नाम पर भेदभाव स्वीकार नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज सुबह प्रयागराज पहुंचे। शाम 4 बजे संगम तट पर गंगा आरती में शामिल होकर बड़े हनुमान जी और मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मुंबई में पूरे देश के लोग रहते हैं, हिंदी पर हमला सिर्फ भाषा पर नहीं, देश की एकता पर हमला है, भाषा के नाम पर भेदभाव स्वीकार नहीं। भाकियू लगातार इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को प्रयागराज नोएडा, मथुरा और आगरा में विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन डीएम और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी भेजी जाएगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि थूकने की अफवाहें, नेमप्लेट विवाद सरकार का एजेंडा है पहले विवाद फैलाओ फिर हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण करो मुस्लिम चुपचाप पढ़ाई-रोज़गार में लगे हैं, उन्हें बेवजह घसीटा जा रहा है।” जाति के नाम पर नॉनवेज बंटवारा गलत। महाराष्ट्र जैसा वेज, नॉनवेज इंडिकेट मॉडल लागू होना चाहिए। कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो सरकार बदलेगी लेकिन अगर वन DC, वन सीट जैसा नागपुर फॉर्मूला चला तो फिर से वही सरकार सत्ता में लौटेगी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 30 जुलाई को प्रयागराज समेत चार शहरों में भाकियू की बैठकें। कांवड़ यात्रा स्थगित लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। प्रयागराज पहुंचने का उद्देश्य बताया दर्शन करने के साथ-साथ मनोकामना भी करेंगे की सरकार पक्षपात छोड़ें कानून व्यवस्था सुधारे यही कामना है।”

ये भी पढ़े : घर से लापता चार मासूमों का शव तालाब से बरामद, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार