घर से लापता चार मासूमों का शव तालाब से बरामद, परिजनों में कोहराम
प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में चार मासूम बच्चों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे चार बच्चे घर से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह गांव के समीप तालाब से चारों बच्चों का शव बरामद हुआ। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि बच्चों के गायब होने की कल देर शाम जानकारी मिली थी, जांच के बाद भी पता नहीं लगा। बच्चों का शव आज मिला है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू होगी।
