IND VS ENG 3rd TEST Series: सीरीज जीतने के लिए लॉर्ड्स में एक बार फिर उतरेगा भारत, जानें क्या है भारतीय टीम की strategy

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद अब दोनों टीमें गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी, जहां जीतने वाली टीम को 2-1 की बढ़त मिलेगी। पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और विदेशी धरती पर 336 रनों की विशाल जीत दर्ज की। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी हार के बाद जोरदार वापसी की फिराक में है और इसके लिए उसने लॉर्ड्स में तेज, उछाल भरी पिच तैयार करने पर जोर दिया है। 

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का कहना है कि एजबस्टन में बनाई गई पिच और टॉस पर पहले गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए फायदेमंद रहा। अब वे तीसरे टेस्ट में घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने की रणनीति बना रहे हैं। इंग्लैंड अपनी तेज गेंदबाजी इकाई में बदलाव पर भी विचार कर रहा है, क्योंकि पिछले दो टेस्ट में उनके गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस मैच में जोफ्रा आर्चर और गस ऐटकिंसन की टीम में वापसी हो सकती है। ऐटकिंसन, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जिसमें सैम कुक और जैमी ओवर्टन भी अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में हैं। ऐटकिंसन का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उन्होंने दो टेस्ट में 19 विकेट और एक शतक बनाया है।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह ने दूसरे टेस्ट में 17 विकेट लेकर कमाल किया था। सिराज ने पहली पारी में छह और आकाशदीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए, जिसने भारत की जीत की नींव रखी। तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत को और मजबूती मिलेगी। बुमराह ने आखिरी बार 24 जून को हेडिंग्ले टेस्ट में गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। कमर की समस्या के कारण उन्हें पांच में से तीन टेस्ट खेलने की सलाह दी गई थी, जिसके चलते वे दूसरे टेस्ट से बाहर रहे। इस फैसले की आलोचना हुई, लेकिन भारत ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। 

मंगलवार को भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में लॉर्ड्स में अभ्यास के लिए उतरी, जहां आत्मविश्वास और उत्साह साफ दिखा। बुमराह ने करीब एक घंटे तक लगातार गेंदबाजी की, जिसमें उनकी गंभीरता और तीक्ष्णता बरकरार रही। कई प्रमुख बल्लेबाज, जैसे शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप, अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए, लेकिन बुमराह ने करुण नायर, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल की कड़ी परीक्षा ली। 

भारत की बल्लेबाजी इस समय मजबूत स्थिति में है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रन बनाने के लिए तैयार हैं, जबकि ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ताकत बढ़ाते हैं। गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारियां खेलीं, वहीं पंत ने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। रवींद्र जडेजा ने मध्य क्रम में दोनों पारियों में अर्धशतक बनाकर अहम योगदान दिया। 

मौसम का अनुमान सामान्य है, तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिच पर हल्की घास दिखी है, जिसे बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने 'चुनौतीपूर्ण' बताया है। हालांकि, बुमराह को पिच की स्थिति से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। गुरुवार को जब वे गेंद थामेंगे, उनकी आंखों में वही पुरानी चमक होगी, जैसे वे इतिहास को फिर से दोहराने के लिए तैयार हों।

यह भी पढ़ेः Fab-4: शुभमन गिल की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे मार्क रामप्रकाश, कहा- ‘फैब फोर’ में जगह लेने के लिए सक्षम कप्तान

संबंधित समाचार