बाराबंकी : हर पौधा मां की ममता का प्रतीक- आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल ने कैंट परिसर में रोपा पीपल, बरगद और नीम का त्रिवेणी पौधा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी अपनी माताओं के नाम पर लगाए पौधे
टीबी मरीजों को 101 पोषण पोटलियाँ और 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को खेल किट वितरित
बाराबंकी, अमृत विचार : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को जनपद के कैंट परिसर में वृहद पौधारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ के अंतर्गत त्रिवेणी यानी पीपल, बरगद और नीम का पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने अपनी मां स्व. मेनाबेन पटेल के नाम से पीपवल व सासू मां स्व. संतोकबेन के नाम से बरगद के पौधे रोपे। यह कार्यक्रम प्रदेशभर में एक दिन में 37 करोड़ पौधों के रोपण की योजना का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण, बल्कि मातृत्व को सम्मान भी है।
राज्यपाल के आगमन पर जनपदवासियों और अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने त्रिवेणी रोपण के बाद परिसर में चल रहे अन्य पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण किया और आम नागरिकों को अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण का भागीदार बनने का संदेश दिया। उन्होंने साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा देने, जल-संरक्षण, वायु-शुद्धि और पौधों की देखभाल को जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि मातृ सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का राष्ट्रीय संदेश है। उन्होंने कहा कि हर पौधा मां की ममता का प्रतीक है।
उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बाराबंकी में पंक्तिबद्ध और सजावटी पौधे लगाए गए हैं, जिससे पर्यावरणीय लाभ के साथ परिसर की शोभा भी बढ़ेगी। कार्यक्रम में क्षयरोगियों (टीबी मरीजों) को 101 पोषण पोटलियां वितरित करने और 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को खेल सामग्री देने जैसी जनहितकारी पहलों के भी जानकारी दी गई। राज्यपाल ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की सहभागिता से ही देश को 2025 तक टीबी मुक्त किया जा सकता है। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि जनपद को 60 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है, जिसे जनसहयोग से सफल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने राज्यपाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में स्कूली छात्र, शिक्षक, स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे, जिन्होंने माताओं के नाम पर पौधे लगाकर इस अभियान को एक भावनात्मक और सामाजिक चेतना का रूप प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह व अवनीश सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, सचिव बेसिक शिक्षा व नोडल अधिकारी डॉ. सारिका मोहन, कर्नल नेहा भटनागर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा विमूरी, मुख्य वन संरक्षक अदिति शर्मा, डीएफओ आकाशदीप बधावन, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ अन्ना सुदन, विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा खां, महामंत्री गौरव वर्मा एवं कर्मचारी नेता सगीर अहमद व अन्य विकास भवन कर्मचारी उपस्थित रहे।
लघु फिल्म की लांच
राज्यपाल ने जनपद में 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर वृक्षारोपण के लिये बनाई गई लघु फिल्म को भी लांच किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम के दौरान पांच आंगनबाड़ी किट, पांच पोषण पोटली, पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पांच ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किये। क्षय रोग से पीड़ित परिवारों को पोषण पोटली का वितरण करते हुए उन्होंने नागरिकों एवं औद्योगिक इकाइयों के सहयोग की सराहना की एवं जनपद में इस प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाइयों से भी इस मुहिम जुड़ने के लिये आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:-रियल एस्टेट कारोबारी ने गार्ड की बंदूक से खुद को उड़ाया : सोशल मीडिया पर बताया करोड़ो का हुआ घाटा
