बदायूं : अवैध अफीम के साथ दो लोग गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस विभाग में है एक आरोपी का भाई, आई कार्ड रखकर खुद को बताता है पुलिसकर्मी
म्याऊं, अमृत विचार: थाना अलापुर पुलिस ने एक किलो 433 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लगभग 19 लाख 45 हजार रुपये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है।
अलापुर के थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने संदिग्ध लोगों की जानकारी दी। इसी दौरान पुलिस को दातागंज मार्ग पर गांव अगेसी के पास मोड़ पर दो लोग बाइक यूपी 24 बीबी 8177 से आते नजर आए। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध अफीम बरामद हुई। एक युवक ने अपना नाम दातागंज कस्बा के वार्ड पांच के मोहल्ला अरेला निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद हफीज और दातागंज के गांव वीरपाल पुत्र पातीराम बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद आसिफ का भाई पुलिस में है। वह आई कार्ड रखकर खुद को पुलिसकर्मी बताता है। वह अरेला में प्राइवेट क्लीनिक भी चलाता है। लोगों को धमकाता है। पुलिस के पकड़े जाने के बाद उसके क्षेत्रीय नेताओं के साथ फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हुए हैं। थानाध्यक्ष के साथ हेड कांस्टेबिल ललित कुमार, कांस्टेबिल वीरसेन व राजेंद्र सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: किशोरी से रेप के दोषी को दस साल का कारावास, 85 हजार रुपये लगा जुर्माना
