लखीमपुर खीरी : करसौर गांव में कटान ने पकड़ी रफ्तार, नदी में विलीन हो गए दो और घर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मूड़ा सवारान, अमृत विचार। तहसील गोला क्षेत्र के गांव करसौर में शारदा नदी का जलस्तर घट रहा है जिससे कटान में तेजी आ गई है ग्रामीण परेशानियों से गुजर रहे हैं। करसौर गांव के दो घर पहले ही कट चुके थे बृहस्पतिवार को दो घर और शारदा नदी की गोद में समा गए, वहीं दर्जनों घर नदी में विलीन होने की कगार पर खड़े हैं। कटान की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जरूरी दिशा निर्देश जरूर दिया जा रहे हैं लेकिन पीड़ितों को प्रशासन की ओर से कोई भी राहत सामग्री अभी तक नहीं पहुंचाई गई है।

विकास खंड बिजुआ की ग्राम पंचायत करसौर में शारदा के जलस्तर से कटान बढ़ गया है। ग्रामीणों के अब तक चार आशियाने शारदा की गोद में समा गए हैं। नदी की डरावनी लहरें लोगों को आशंकित कर रही हैं। कटान की स्थिति को देखकर ग्रामीण अपने आशियानों को छोड़कर गांव से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। स्थानीय कटान पीड़ितों ने बताया कि दो घर पहले ही कट चुके थे, बृहस्पतिवार को मुकेश कुमार यादव और चंद्रिका यादव के मकान शारदा में विलीन हो गए। साथ ही गांव के मन्नालाल, अशर्फी लाल, रामलखन, नीरज किशोर, बबलू यादव सहित दर्जनों मकान शारदा नदी में समाहित होने की कगार पर खड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के तेज बहाव में फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी हैं। अब शारदा की लहरें कम होने पर घरों का अस्तित्व खतरे में है। ग्रामीणों ने जिन हाथों से रहने के लिए अपना आशियाना बनाया था आज उन्हीं हाथों से अपने आशियाने को नष्ट कर रहे हैं। जिससे अपने मकान में लगी ईंटें निकाल कर पलायन कर कहीं दूसरी जगह आशियाना बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दीवार फांदकर घर में घुसे चोर ले गए जेवर और नकदी

संबंधित समाचार